ला क्विंटा (अमेरिका), 24 जनवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने चौथे और अंतिम दौर में तीन ओवर 75 का कार्ड खेलकर निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे वह अमेरिकन एक्सप्रेस गोल्फ चैंपियनशिप में सयुंक्त 66वें स्थान पर रहे।
लाहिड़ी ने कुल पांच अंडर 283 का स्कोर बनाया जबकि भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर सहित थीगाला ने भी अंतिम दौर में 75 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 11वें से संयुक्त 33वें स्थान पर खिसक गये।
चौतीस वर्षीय हडसन स्वाफोर्ड ने अपने करियर में तीसरी बार पीजीए टूर का खिताब जीता। यह अमेरिकन एक्सप्रेस चैंपियनशिप में उनका दूसरा खिताब है। उन्होंने 2017 के बाद पहली बार कोई चैंपियनशिप जीती।
स्वाफोर्ड ने आखिरी दौर में आठ अंडर 64 का कार्ड खेला। टॉम हॉज दूसरी बार उप विजेता रहे।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.