scorecardresearch
Tuesday, 11 March, 2025
होमखेलकुश मैनी अल्पाइन एफ1 टीम में रिजर्व ड्राइवरों के पूल में शामिल

कुश मैनी अल्पाइन एफ1 टीम में रिजर्व ड्राइवरों के पूल में शामिल

Text Size:

लंदन, 11 मार्च (भाषा) भारत के कुश मैनी को फॉर्मूला वन के 16 मार्च से मेलबर्न में शुरू होने वाले नए सत्र से पहले मंगलवार को अल्पाइन फॉर्मूला वन टीम ने अपने रिजर्व ड्राइवर की सूची में शामिल किया।

मैनी फॉर्मूला 2 में प्रतिस्पर्धा करते हैं, जो फॉर्मूला वन की एक फीडर सीरीज है। बेंगलुरु के रहने वाले इस 24 वर्षीय खिलाड़ी को अक्टूबर 2023 में अल्पाइन ने अपने जूनियर ड्राइवर कार्यक्रम में शामिल किया था।

अल्पाइन ने मैनी के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों को अपने रिजर्व ड्राइवरों के पूल में रखा है उनमें फ्रेंको कोलापिन्टो, पॉल एरोन और रियो हिराकावा शामिल हैं।

फ़ॉर्मूला वन के 75 साल पुराने इतिहास में अधिकतर टीमों के पास केवल एक ही रिज़र्व ड्राइवर होता था, लेकिन यह प्रवृत्ति हाल ही में बदल गई है और कई ड्राइवर उस भूमिका को निभा रहे हैं।

मैनी के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि उनका लक्ष्य नरेन कार्तिकेयन और करुण चंडोक के बाद फॉर्मूला वन में प्रतिस्पर्धा करने वाला तीसरा भारतीय बनना है।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments