scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमखेलकुराश : पिंकी बलहारा क्वार्टर फाइनल में

कुराश : पिंकी बलहारा क्वार्टर फाइनल में

Text Size:

हांगझोउ, 30 सितंबर ( भाषा ) जकार्ता एशियाई खेल 2018 की रजत पदक विजेता भारत की पिंकी बलहारा ने एशियाई खेलों की कुराश स्पर्धा में महिलाओं के 52 किलो क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

पिंकी ने दक्षिण कोरिया की जो यि ली को 5 . 3 से हराया ।

इससे पहले उसने एशिरिन हेडारोवा को 5 . 0 से मात दी थी ।

भारत के बाकी खिलाड़ी हारकर बाहर हो गए । सुचिका तरियाल महिलाओं के 52 किलो वर्ग में अंतिम 32 से ही बाहर हो गई । उन्हें फिलीपींस की चार्मिया किलिनो ने 8 . 3 से हराया ।

वहीं पुरूषों के 66 किलोवर्ग में केशव को दक्षिण कोरिया के जेडियोग क्वोन ने 10 .0 से मात दी ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments