मुंबई, 26 अप्रैल (भाषा) हितेश कोटवानी ने शानदार खेल दिखाते हुए विवेक नारायण को आसानी से हराकर शनिवार को यहां सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई कर लिया।
कोटवानी ने क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में 80, 55 और 52 के महत्वपूर्ण ब्रेक के साथ 430-266 से जीत हासिल की।
दूसरे राउंड के एक अन्य क्वालीफाइंग मैच में तमिलनाडु के अनुभवी चैलेंजर रफत हबीब ने शुभम रांधे को 248-210 से हराया।
हबीब ने 73 और 63 के प्रयासों से रांधे से आगे रहने में मदद की जिन्होंने कड़ी टक्कर दी और 66 का ब्रेक हासिल किया।
निखिल घाडगे ने पिरोज पटेल को हराकर 192-153 से जीत हासिल कर मुख्य ड्रॉ में जगह पक्की की।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.