scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमखेलकोल्हापुर टस्कर्स ने केदार जाधव को आइकन खिलाड़ी बनाया

कोल्हापुर टस्कर्स ने केदार जाधव को आइकन खिलाड़ी बनाया

Text Size:

पुणे, आठ जून (भाषा) भारत के पूर्व वनडे विशेषज्ञ केदार जाधव को कोल्हापुर टस्कर्स ने 15 से 29 जून के बीच होने वाले महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (एमपीएल) के लिए अपना आइकन खिलाड़ी नियुक्त किया है।

जाधव ने भारत की तरफ से 73 एक दिवसीय और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह आईपीएल में पांच फ्रेंचाइजी टीमों के सदस्य रह चुके हैं। वह 2018 में चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सदस्य भी थे।

कोल्हापुर फ्रेंचाइजी ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘ जाधव का नेतृत्व कौशल और क्रिकेट का अपार अनुभव पूरे टूर्नामेंट में टीम का मार्गदर्शन करेगा।’’

इस बीच ऑल राउंडर नौशाद शेख एमपीएल में सर्वाधिक कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बने। कोल्हापुर फ्रेंचाइजी ने उन्हें छह लाख रुपए में खरीदा।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments