कोलकाता, तीन अप्रैल (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स का मध्यक्रम आखिरकार फॉर्म में लौटा और वेंकटेश अय्यर ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए 25 गेंद में अर्धशतक जमाया जबकि अंगकृष रघुवंशी ने भी पचासा जड़ा जिसके दम पर मेजबान टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बृहस्पतिवार को आईपीएल के मैच में छह विकेट पर 200 रन बनाये ।
केकेआर की नयी सलामी जोड़ी का संघर्ष जारी रहा । क्विंटोन डिकॉक (एक) और सुनील नारायण (सात) सस्ते में आउट हो गए । इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया ।
कप्तान अजिंक्य रहाणे (27 गेंद में 38 रन) और रघुवंशी (32 गेंद में 50 रन ) ने बड़े स्कोर की नींव रखी ।
सनराइजर्स ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी की जब श्रीलंका के 26 वर्ष के कामिंडु मेंडिस ने आईसीसी के इतिहास में पहली बार एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी की ।
उन्होंने बायें हाथ की स्पिन से रघुवंशी को बोल्ड किया और फिर खब्बू बल्लेबाज रिंकू सिंह को आफ स्पिन डाली ।
दो ओवरों तक कोई बाउंड्री नहीं लगी लेकिन अय्यर और रिंकू ने पारी को ढर्रे पर लाया । अय्यर ने 29 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाये । रिंकू ने 17 गेंद में चार चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 32 रन बनाये ।
रिंकू ने हर्षल पटेल को लगातार तीन चौके जड़े जबकि अय्यर ने सिमरजीत को लगातार दो चौके लगाये ।
अय्यर ने कमिंस को नौवें ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया । केकेआर ने इस सत्र में पहली बार 200 रन बनाये । आखिरी पांच ओवरों में उसके बल्लेबाजों ने 78 रन निकाले ।
इससे पहले पैट कमिंस ने तीसरे ही ओवर में क्विंटोन डिकॉक को शॉर्ट गेंद पर आउट किया जबकि शमी ने नारायण को यॉर्कर पर विकेट के पीछे लपकवाया ।
तीसरे ओवर में 16 रन पर दो विकेट गिरने के बाद रहाणे और रघुवंशी ने 81 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला । जीशान अंसारी ने रहाणे को हेनरिच क्लासेन के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.