scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमखेलकेआईबीजी 2025: बेंद्रे, आचार्य ने पेनकैक सिलाट में स्वर्ण पदक के साथ दमन एवं दीव का दबदबा बनाया

केआईबीजी 2025: बेंद्रे, आचार्य ने पेनकैक सिलाट में स्वर्ण पदक के साथ दमन एवं दीव का दबदबा बनाया

Text Size:

दीव, 20 मई (भाषा) प्रसन्ना बेंद्रे और कीर्तन आचार्य ने मंगलवार को पेनकैक सिलाट में शीर्ष स्थान प्राप्त कर मेजबान दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के लिए पहले खेलो इंडिया बीच गेम्स (तटीय खेल) के दूसरे दिन स्वर्णिम शुरुआत की।

 खेलों के पहले स्वर्ण पदक पेनकैक सिलाट प्रतियोगिता में तय हुए जिसमें दमन एवं दीव ने घोघला बीच पर शुरुआती तीन में से दो पदक जीते।

बेंद्रे ने सीनियर पुरुष तुंगगल (कलात्मक) वर्ग में शानदार प्रदर्शन करके अपना दबदबा कायम किया। उन्होंने 420 अंक हासिल कर इन खेलों के मेजबान को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

उनकी टीम की साथी आचार्य ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर महिला टंगल स्पर्धा में अपना दबदबा कायम किया और 408 अंक हासिल कर इस केंद्र शासित प्रदेश के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता।

सुबह के सत्र का एक अन्य स्वर्ण पदक पेनकैक सिलाट में पंजाब के आर्यन के नाम रहा, जिन्होंने 560 अंकों के प्रभावशाली स्कोर के साथ सीनियर पुरुष एकल रचनात्मक (क्रिएटिव) वर्ग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

खेलो इंडिया बीच गेम्स (केआईबीजी) में पहली बार आयोजित की जा रही पेनकैक सिलाट प्रतियोगिता में विजेता का फैसला मुकाबले के बजाय कलात्मक प्रस्तुति और रचनात्मकता के आधार पर किया जाता है। इसमें अनुशासन और शारीरिक नियंत्रण की परीक्षा होती है। 

बीच फुटबॉल में लक्षद्वीप की पुरुष टीम ने दिन के सबसे प्रभावशाली परिणामों में से एक में गुजरात को 19-1 से हराया, जबकि ओडिशा की महिला टीम ने अपने पहले मैच में मध्य प्रदेश को 18-0 से रौंदा।

बीच वॉलीबॉल में तेलंगाना की पुरुष टीम को अंडमान और निकोबार के खिलाफ वॉकओवर मिला, जबकि तमिलनाडु और जम्मू और कश्मीर दोनों ने मेजबान टीम पर सीधे सेटों में जीत दर्ज की।

महिला वर्ग में तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र सभी आसानी से अपने मैच जीते।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments