जयपुर, 25 नवंबर (भाषा) गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की साइकिलिस्ट मीनाक्षी रोहिल्ला ने मंगलवार को यहां महिला व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में 2025 खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों का पहला स्वर्ण पदक जीता।
शिवाजी विश्वविद्यालय की काजोल सरगर ने भारोत्तोलन के महिला 48 किग्रा वर्ग का स्वर्ण पदक जीता जबकि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की साक्षी पेडेकर ने निशानेबाजी में महिला 10 मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
साइकिलिंग ने इन खेलों में पदार्पण किया है और रोड स्पर्धाओं में लंबे समय बाद वापसी कर रहीं 2022 एशियाई खेलों की टीम परसुइट स्पर्धा की कांस्य पदक विजेता मीनाक्षी ने पहला स्वर्ण पदक जीता।
मीनाक्षी ने 30 किमी व्यक्तिगत टाइम ट्रायल स्पर्धा में 39.5 किमी प्रति घंटा की औसत गति से 45 मिनट 31.907 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक जीता।
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की पूजा बिश्नोई ने 46 मिनट 52.003 सेकेंड के साथ रजत जबकि सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय की अपूर्वा गोरे ने 47 मिनट 24.933 सेकेंड के समय से कांस्य पदक जीता।
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के मानव सारदा ने पुरुष 40 किमी व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में 52 मिनट 12.947 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
साक्षी ने निशानेबाजी की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में फाइनल में 253.2 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। वह क्वालीफिकेशन के बाद 633.5 अंक के साथ शीर्ष पर थीं।
साक्षी ने प्रियंका दास और संजीता दास के साथ मिलकर कुल 1884 अंक के साथ टीम स्वर्ण पदक भी जीता।
भारोत्तोलन में शिवाजी विश्वविद्यालय की काजोल सरगर ने महिला 48 किग्रा वर्ग में कुल 158 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने स्नैच में 73 और क्लीन एवं जर्क में 85 किग्रा वजन उठाया।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
