scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमखेलधोनी की तरह संयमित खिलाड़ी है कार्तिक: डुप्लेसी

धोनी की तरह संयमित खिलाड़ी है कार्तिक: डुप्लेसी

Text Size:

नवी मुंबई , 31 मार्च (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टीम के साथी दिनेश कार्तिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका संयमित तरीका दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के अंतिम ओवरों के खेल के करीब है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 129 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम एक समय मुश्किल में थी लेकिन कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका लगा कर टीम को जीत दिला दी।

उन्होंने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ कार्तिक के अनुभव से मदद मिली। वह काफी शांतचित थे। वह शायद उतने ही संयमित थे जितने की धोनी आखिरी पांच ओवरों में रहते है।’’

तेज गेंदबाज आकाश दीप (तीन विकेट) और स्पिनर वानिंदु हसरंगा (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने कोलकाता की टीम 18.5 ओवर में 128 रन पर आउट हो गयी थी।

छोटे लक्ष्य का पीछा करते समय बैंगलोर की टीम तीसरे ओवर में 17 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से टीम मैच जीतने में सफल रहीं

डुप्लेसी ने कहा, ‘‘यह अच्छी जीत थी । छोटे स्कोर का पीछा करते समय सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिए और इतने आखिर तक मैच नहीं जाना चाहिए था लेकिन उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस विकेट पर आज काफी सीम और उछाल थी ।’’

कप्तान ने पंजाब किंग्स के मैच का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ दो तीन दिन पहले यहां स्कोर 200 बनाम 200 था लेकिन आज 120 बनाम 120 रन। हमें बेहतर ढंग से जीतना चाहिए था लेकिन आखिर जीत तो जीत ही है ।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments