scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमखेलकार्तिक और गोपी करेंगे कोलकाता 25के में भारतीय चुनौती की अगुआई

कार्तिक और गोपी करेंगे कोलकाता 25के में भारतीय चुनौती की अगुआई

Text Size:

कोलकाता, नौ दिसंबर (भाषा) एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता कार्तिक कुमार और ओलंपियन गोपी थोनाकाल के साथ फॉर्म में चल रही तमसी सिंह रविवार को यहां होने वाली टाटा स्टील कोलकाता 25 किलोमीटर में अंतरराष्ट्रीय लाइन-अप को चुनौती पेश करेंगी।

लंबी दूरी के धावक कार्तिक ने हांगझोउ एशियाड में पुरुषों की 10,000 मीटर रेस में रजत पदक जीता था, वह 1998 में गुलाबचंद के बाद इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।

वहीं एक और चैम्पियन धावक और अनुभवी गोपी भी हर कदम पर कार्तिक को चुनौती पेश करेंगे।

इन दोनों के अलावा एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता गुलवीर सिंह भी रेस में हिस्सा लेंगे।

तमसी महिलाओं के वर्ग में प्रबल दावेदार के तौर पर शुरूआत करेंगी, उन्हें एकता रावत से चुनौती मिलेगी।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments