बेंगलुरू, तीन अप्रैल (पीटीआई) करण सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां कड़े मुकाबले में रूस के निकिता इयानिन को तीन सेट में हराकर एसएम कृष्णा मेमोरियल ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
पांचवें वरीयता प्राप्त करण ने 3-6, 6-3, 7-5 से जीत दर्ज की। वह इस आईटीएफ विश्व टेनिस टूर पुरुष एम25 स्पर्धा के अंतिम आठ में शीर्ष वरीयता प्राप्त जे क्लार्क से भिड़ेंगे।
क्लार्क ने कजाखस्तान के ग्रिगोरी लोमाकिन के खिलाफ 6-4, 6-3 से जीत दर्ज करके अंतिम आठ में जगह बनाई।
पिछले सप्ताह अहमदाबाद में खिताब जीतने वाले छठी वरीयता प्राप्त भारत के आर्यन शाह ने भी हमवतन एसडी प्रज्जवल देव पर 6-3, 6-2 से जीत हासिल की।
आर्यन का अगला मुकाबला अगले दौर में दूसरे वरीयता प्राप्त ओलिवर क्रॉफर्ड से होगा जिन्होंने सिद्धार्थ रावत को 6-3, 7-6 से हराया।
भारत के चिराग दुहान भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे। उन्होंने ढाई घंटे से अधिक समय तक चले मैराथन मुकाबले में अभिनव संजीव शानमुगम को 4-6, 7-5, 6-3 से हराया।
भाषा सुधीर मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.