scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलकपूर, मादप्पा बारिश से प्रभावित सिंगापुर ओपन में शीर्ष भारतीय

कपूर, मादप्पा बारिश से प्रभावित सिंगापुर ओपन में शीर्ष भारतीय

Text Size:

सेंटोसा, 20 जनवरी (भाषा) शिव कपूर और विराज मादप्पा गुरुवार यहां वर्षा से प्रभावित सिंगापुर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भारतीयों के बीच पार 71 का स्कोर बनाने वाले सिर्फ दो खिलाड़ी रहे क्योंकि बाकी खिलाड़ियों ने या तो ओवर पार का स्कोर बनाया या फिर उनका पहले दौर का खेल पूरा नहीं हो पाया है।

कपूर और मादप्पा के अलावा राशिद खान (72), एस चिकारंगप्पा (73) और अभिजीत चड्ढा (76) पहले दौर में 18 होल का खेल पूरा करने में सफल रहे।

वीर अहलावत ने 12 हाल के बाद एक अंडर का स्कोर बनाया है जबकि अमन राज और ज्योति रंधावा 14 होल के बाद पार स्कोर पर हैं। एसएसपी चौरसिया, खालिन जोशी और करणदीप सिंह कोच्चर 15 होल के बाद दो ओवर जबकि जीव मिल्खा सिंह 10 ओवर पर हैं।

खराब मौसम (बारिश और बिजली गर्जने के कारण) के कारण पांच बजकर 51 मिनट पर दिन का खेल रद्द कर दिया गया। शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे 52 खिलाड़ी पहले दौर का खेल पूरा करने उतरेंगे।

कोरिया के तेईहून ओक और थाईलैंड के सुरादित योंगचेरोनचेई ने पहले दौर में पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ 12 लाख 50 हजार डॉलर इनामी प्रतियोगिता के पहले दिन संयुक्त रूप से एक शॉट की बढ़त बना ली है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments