scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमखेलकपिला . क्रास्टो की जोड़ी बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में हारी

कपिला . क्रास्टो की जोड़ी बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में हारी

Text Size:

निंगबो (चीन), 11 अप्रैल (भाषा) भारत के ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की पांचवीं वरीयता प्राप्त तांग चुन मान और सी यिंग सुएत की जोड़ी से हार गई ।

कपिला और क्रास्टो टूर्नामेंट में आखिरी भारतीय चुनौती बचे थे जिन्हें 20 . 22, 13 . 21 से पराजय का सामना करना पड़ा ।

इससे पहले पी वी सिंधू (महिला एकल), किरण जॉर्ज और प्रियांशु राजावत ( पुरूष एकल) और हरिहरन अमसाकारूनन और रूबान कुमार ( पुरूष युगल) प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments