scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमखेलजोबर्ग ओपन: शुभंकर संयुक्त 37वें और अहलावत संयुक्त 42वें स्थान पर रहे

जोबर्ग ओपन: शुभंकर संयुक्त 37वें और अहलावत संयुक्त 42वें स्थान पर रहे

Text Size:

जोहानिसबर्ग, 10 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा और वीर अहलावत जोबर्ग ओपन में क्रमश: संयुक्त 37वें और संयुक्त 42वें स्थान पर रहे।

पहले दो राउंड में 66 और 65 का कार्ड खेलने वाले शुभंकर अंतिम दो राउंड में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने इन दो राउंड में 74 और 72 का स्कोर बनाया जिससे वह नीचे खिसक गए।

दूसरे राउंड में 63 का शानदार स्कोर बनाकर कट में जगह बनाने वाले अहलावत ने अंतिम दो राउंड में 72 और 70 का कार्ड खेला।

स्कॉटलैंड के कैलम हिल ने तीन खिलाड़ियों के बीच खेले गए प्लेऑफ में दक्षिण अफ्रीका के जैक्स क्रूस्विज्क (66) और शॉन नॉरिस (70) को हराकर खिताब जीता।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments