scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमखेलजेस्विन एल्ड्रिन ने 8.42 मीटर की कूद लगायी, पुरूष लंबी कूद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

जेस्विन एल्ड्रिन ने 8.42 मीटर की कूद लगायी, पुरूष लंबी कूद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

Text Size:

बानीहाटी (कर्नाटक), दो मार्च (भाषा) तमिलनाडु के जेस्विन एल्ड्रिन ने गुरूवार को यहां दूसरी एएफआई राष्ट्रीय कूद प्रतियोगिता में पुरूषों की लंबी कूद स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

इक्कीस साल के इस एथलट ने 8.42 मीटर की कूद लगायी और एम श्रीशंकर के पिछले साल अप्रैल में फेडरेशन कप में बनाये गये 8.36 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

पिछले महीने अस्ताना में एशियाई इंडोर चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले एल्ड्रिन एकमात्र प्रतिस्पर्धी थे जो आठ मीटर की कूद लगा पाये। उन्होंने 8.05, 8.26 और 8.42 मीटर की कूद लगायीं।

केरल के मोहम्मद अनीस याहिया 7.85 मीटर से दूसरे स्थान पर रहे।

वहीं महिलाओं की त्रिकूद स्पर्धा में गायत्री शिवकुमार ने 12.98 मीटर से मीट रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने पिछले साल शुरूआती चरण में अलीना जोस के 12.68 मीटर के मीट रिकॉर्ड को तोड़ा।

तमिलनाडु की आर पुनीता ने 12.39 मीटर की कूद से रजत पदक और महाराष्ट्र की शारवारी पारूलेकर ने 12.30 मीटर की कूद से कांस्य पदक जीता।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments