scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमखेलजेहान दारुवाला ने मोनाको में फॉर्मूला 2 स्प्रिंट रेस में दूसरा स्थान हासिल किया

जेहान दारुवाला ने मोनाको में फॉर्मूला 2 स्प्रिंट रेस में दूसरा स्थान हासिल किया

Text Size:

मोनाको, 27 मई (भाषा) भारत के जेहान दारूवाला ने शनिवार को फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप की स्प्रिंट रेस में कड़ी चुनौती से पार पाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। यह पिछले दो वर्षों में दूसरा अवसर है जबकि उन्होंने मोनाको में पोडियम में जगह बनाई।

नीदरलैंड की टीम एमपी मोटरस्पोर्ट की तरफ से भाग ले रहे जेहान जापान के रेसर आयुमु इवासा के बाद दूसरे स्थान पर रहे।

जेहान ने इस 30 लैप की रेस में जापानी खिलाड़ी को कड़ी चुनौती दी लेकिन अंतिम क्षणों में वह उनसे पिछड़ गए।

यह भारतीय रेसर पिछले साल भी मोनाको चरण की स्प्रिंट रेस में दूसरे स्थान पर रहा था।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments