रबात (मोरक्को), सात फरवरी (भाषा) जीव मिल्खा सिंह ने ‘ट्रॉफी हसन टू’ स्पर्धा के पहले दौर में एक ओवर 73 के कार्ड के साथ सधी हुई शुरुआत की।
वह इस दौरान एक ईगल लगाने में भी सफल रहे। जीव शुरुआती दौर के बाद संयुक्त 33वें स्थान पर है।
यह प्रतियोगिता चैंपियंस टूर पीजीए (सीनियर खिलाड़ियो की स्पर्धा) का हिस्सा है और इसका आयोजन लेडीज यूरोपियन टूर के लल्ला मेरियम कप के साथ हो रहा है।
प्रायोजक की छूट पर इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे जीव ने ईगल के अलावा तीन बोगी लगाई। वह कोई बर्डी नहीं लगा सके।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.