मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) बेंगलुरु की 20 साल की गोल्फर जैस्मीन शेखर ने नए सत्र में शानदार शुरुआत करते हुए बृहस्पतिवार हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) 2026 का पहला चरण जीत लिया।
जैस्मीन ने अंतिम दौर में पांच अंडर 65 का कार्ड बनाया जिसमें कोई बोगी नहीं थी। 67-70-65 के कार्ड के साथ उन्होंने कुल आठ अंडर 202 का स्कोर बनाया।
उन्होंने रिद्धिमा दिलावरी (67) को चार शॉट से पछाड़ते हुए जीत हासिल की।
जैस्मीन को 2.30 लाख रुपये जबकि रिद्धिमा को 1.70 लाख रुपये कमाए और तीसरे स्थान पर रहीं लावण्या जादौन को 1.40 लाख रुपये मिले।
जैस्मीन 2023 में पेशेवर बनी थीं, जिसके बाद यह टूर पर उनकी चौथी जीत थी। उन्होंने 2024 में दो बार और 2025 में एक बार जीत हासिल की।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
