scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमखेलजापान की स्ट्राइकर माना इवाबुची महिला एशियाई कप से पहले कोविड पॉजिटिव: रिपोर्ट

जापान की स्ट्राइकर माना इवाबुची महिला एशियाई कप से पहले कोविड पॉजिटिव: रिपोर्ट

Text Size:

पुणे, 20 जनवरी (भाषा) जापान की स्ट्राइकर माना इवाबुची एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी टीम के खिताब की रक्षा के अभियान के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगी क्योंकि वह कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

आर्सेनल की यह 28 साल की फारवर्ड ब्रिटेन से रवाना होने से पहले नेगेटिव पाई गई थी लेकिन मंगलवार को भारत पहुंचने पर उनका नतीजा पॉजिटिव आया। जापान की समाचार एजेंसी क्योदो ने यह जानकारी दी।

जापान फुटबॉल संघ की घोषणा के हवाले से दी गई खबर के अनुसार इवाबुची टीम की किसी अन्य सदस्य के करीबी संपर्क में नहीं थी क्योंकि वह अकेले ब्रिटेन से भारत पहुंची थी।

क्योदो समाचार एजेंसी ने जापान फुटबॉल संघ के हवाले से कहा कि इवाबुची में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और टीम से जुड़ने से पहले वह पृथकवास में रहेंगी। सात दिन के पृथकवास के बाद उन्हें टीम की साथियों से जुड़ने की स्वीकृति होगी, बशर्ते वह वायरस के लिए परीक्षण में नेगेटिव आएं और उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आएं।

दो बार का गत चैंपियन जापान अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप सी में शुक्रवार को म्यांमार के खिलाफ करेगा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments