scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमखेलआईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टी20 विश्व कप की टीम में जगह बना सकते हैं जायसवाल: कोच

आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टी20 विश्व कप की टीम में जगह बना सकते हैं जायसवाल: कोच

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह का मानना ​​है कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में फिर से जगह बनाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का शनिवार से शुरू होने वाला सत्र इस सलामी बल्लेबाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा।

यह 23 वर्षीय बल्लेबाज भारतीय टेस्ट टीम का अभिन्न अंग है लेकिन टी20 क्रिकेट में उन्हें संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

अगला टी20 विश्व कप फरवरी मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।

ज्वाला सिंह ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘उसने भारत की तरफ से कई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उसने अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं लेकिन पिछली दो तीन श्रृंखलाओं से उन्हें विश्राम दिया गया है। मैं यह कह सकता हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘‘लेकिन मेरा मानना है कि इस आईपीएल में उन्हें (टी20 विश्व कप की टीम में जगह पक्की करने का) मौका मिलेगा क्योंकि इसमें कई मैच खेले जाएंगे और सभी मैच काफी दबाव वाले होंगे।’’

जायसवाल ने भारत की तरफ से अभी तक 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 723 रन बनाए हैं।

ज्वाला सिंह ने कहा , ‘‘आईपीएल का प्रदर्शन भारतीय टीम में जगह बनाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है। इसलिए उसके पास मौका होगा क्योंकि 2023 में भी उसमें आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम में जगह बनाई थी। यह नई शुरुआत है और अगर वह अच्छा प्रदर्शन करता है तो इससे उसे भारतीय टीम में वापसी करने में मदद मिलेगी।’’

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments