scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलतैराकों के शानदार प्रदर्शन से जैन विश्वविद्यालय ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में बनायी बढ़त

तैराकों के शानदार प्रदर्शन से जैन विश्वविद्यालय ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में बनायी बढ़त

Text Size:

गुवाहाटी, 20 फरवरी (भाषा) जैन विश्वविद्यालय के तैराक शुभ्रांत पात्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों की तैराकी में मंगलवार को यहां पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता और फिर चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले का खिताब जीतने में टीम की मदद की।

   सार्वजनिक विश्वविद्यालय, सूरत की कल्याणी सक्सेना और सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज के दानुष एस ने भी डॉ. जाकिर हुसैन तरणताल परिसर में तैराकी प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन एक-एक स्वर्ण पदक जीता।

प्रतियोगिता के दो दिनों में 32 स्वर्ण पदकों के मुकाबले हुए हैं जिसमें जैन विश्वविद्यालय चार स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

तैराक प्रत्याशा रे के तीन स्वर्ण पदकों की बदौलत उत्कल विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर है। उन्होंने मंगलवार को महिलाओं की 200 मीटर बैकस्ट्रोक में भी स्वर्ण पदक जीता।

ओडिशा की प्रत्याशा बेंगलुरु में पढ़ाई करती है। उन्होंने 200 मीटर बटरफ्लाई में भी शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद चार गुणा 400 फ्रीस्टाइल रिले में टीम को स्वर्ण दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

बास्केटबॉल के महिला वर्ग का फाइनल मद्रास विश्वविद्यालय और जैन विश्वविद्यालय के बीच खेला जायेगा।

सेमीफाइनल में तमिलनाडु की टीम ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की टीम को 105-48  जबकि जैन विश्वविद्यालय ने ने हिंदुस्तान प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान को 85-61 से हराया।

पुरुष वर्ग में पंजाब विश्वविद्यालय ने गत चैंपियन जैन विश्वविद्यालय को 89-87 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। खिताबी मुकाबले में उसके सामने मद्रास विश्वविद्यालय की चुनौती होगी, जिसने राजस्थान विश्वविद्यालय को 79-76 से हराया।

ईटानगर में आयोजित भारोत्तोलन प्रतियोगिता में, केआईआईटी की स्नेहा ने 55 किग्रा वर्ग में कुल 172 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि पंजाबी विश्वविद्यालय की रमनदीप (165 किग्रा) और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की शालू (159 किग्रा) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments