scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमखेलआईडब्ल्यूएलएफ ने पूनम पर दोष मढ़ा, चोट के बावजूद प्रतिस्पर्धा पेश करने का दावा किया

आईडब्ल्यूएलएफ ने पूनम पर दोष मढ़ा, चोट के बावजूद प्रतिस्पर्धा पेश करने का दावा किया

Text Size:

(तपन मोहंता)

बर्मिंघम, दो अगस्त (भाषा) भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) के अध्यक्ष सहदेव यादव ने मंगलवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों में पूनम यादव के लचर प्रदर्शन के बाद दावा किया कि इस भारोत्तोलक ने ‘पूरी तरह फिट नहीं होने’ के बावजूद प्रतिस्पर्धा पेश की।

पूनम महिला 76 किग्रा वर्ग के क्लीन एवं जर्क में अपने तीनों प्रयासों में नाकाम रही जिसके कारण उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। महिला 69 किग्रा में गत राष्ट्रमंडल चैंपियन पूनम स्नैच के बाद रजत पदक जीतने की दौड़ में थी। उन्होंने स्नैच में अपने तीसरे प्रयास में 98 किग्रा वजन उठाया था।

पूनम के प्रदर्शन से निराश राष्ट्रीय महासंघ के प्रमुख ने कहा कि इस भारोत्तोलक ने घुटने में चोट के बावजूद प्रतिस्पर्धा पेश की।

यादव ने पीटीआई से कहा, ‘‘एक पदक हाथ से छूट गया- स्पष्ट तौर पर उसने भारोत्तोलन में एक पदक जाने दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि हमने शुरुआत में उसका नाम रोककर रखा था लेकिन खिलाड़ी ने दावा किया कि वह फिट है और एक चिकित्सक का फिटनेस प्रमाण पत्र दिखाया। अगर आपने उसके प्रयासों पर गौर किया हो तो क्लीन से जर्क पर भार उठाते हुए वह अपनी सर्वश्रेष्ठ ताकत नहीं लगा रही थी। पूरी ताकत लगाने के लिए घुटने को मोड़ना पड़ता है।’’

यादव ने कहा, ‘‘लेकिन उसके मामले में इस चीज की कमी थी। यह स्पष्ट था कि वह शत प्रतिशत फिट नहीं है और हमने एक पदक जीतने का मौका गंवा दिया।’’

इस बारे में जब पूनम से पूछा गया तो उन्होंने रोते हुए कहा कि वह पूरी तरह फिट थी।

पूनम ने कहा, ‘‘हां जी, हां जी, बिलकुल फिट थी। छोटी-मोटी चोट भारोत्तोलक के जीवन का हिस्सा होती हैं और मैं पदक जीतने की दौड़ में थी। ऐसा होता है, यह मेरा दुर्भाग्य था।’’

राष्ट्रमंडल खेलों में तीसरे पदक के लिए चुनौती पेश कर रही 27 साल की पूनम स्नैच में अपने दूसरे प्रयास में 98 किग्रा वजन उठाने के बाद दूसरे स्थान पर चल रही थी।

क्लीन एवं जर्क में पहले दो प्रयास में 116 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहने के बाद वाराणसी की इस भारोत्तोलक ने अंतिम प्रयास में वजन उठा तो लिया लेकिन तीनों जज के हरी झंडी देने से पहले उन्होंने वजन गिरा किया।

गोल्ड कोस्ट 2018 खेलों में 69 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली पूनम ने कहा, ‘‘वह हंसा (एक जज) और मैंने वजन गिरा किया।’’

भारत ने भारोत्तोलन के 10 वजन वर्ग में तीन स्वर्ण पदक सहित सात पदक जीते हैं। देश भारोत्तोलन की पदक तालिका में कनाडा (दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य) से आगे शीर्ष पर चल रहा है।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments