scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमखेलराष्ट्रमंडल खेलों में खेलना सम्मान की बात : राधा यादव

राष्ट्रमंडल खेलों में खेलना सम्मान की बात : राधा यादव

Text Size:

बर्मिंघम, 27 जुलाई (भाषा) भारत की बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव जब टीवी पर बहु-स्पर्धा के खेल देखा करती थीं तो खुद को अलग महसूस किया करती थीं लेकिन अब वह इन्हीं में से एक में खेलती नजर आयेंगी।

महिला क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण कर रहा है जिसमें शुक्रवार को शुरूआती मुकाबले में भारत का सामना आस्ट्रेलिया से होगा।

राधा ने बुधवार को एजबेस्टन में टीम के ट्रेनिंग सत्र के बाद कहा, ‘‘बचपन से ही राष्ट्रमंडल खेल टीवी पर देखती रही हूं और इनमें खेलना सचमुच सम्मान की बात है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता था कि मैं इनसे अलग हूं विशेषकर ओलंपिक में। जब राष्ट्रगान बजता है तो यह बहुत ही अलग अहसास होता है। ’’

आस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगी लेकिन राधा ने कहा, ‘‘टी20 में, सभी टीमें अच्छी होती हैं। आप ऐसा नहीं कह सकते कि इस प्रारूप में केवल एक ही अच्छी टीम है। ’’

फिर 31 जुलाई को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments