scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमखेलआईटीएफ पीसी ओपन: शीर्ष वरीय रेड्डी क्वार्टर फाइनल में

आईटीएफ पीसी ओपन: शीर्ष वरीय रेड्डी क्वार्टर फाइनल में

Text Size:

चेन्नई, 12 सितंबर (भाषा) शीर्ष वरीय वासुदेव रेड्डी ने मंगलवार को यहां आईटीएफ प्रेसिडेंसी क्लब ओपन मास्टर्स 100 टेनिस टूर्नामेंट के 45 वर्ष से अधिक एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

रेड्डी ने मुथुकुमार सब्रमण्यन को सीधे सेट में 6-1 6-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए तीन आयु वर्ग (35 वर्ष से अधिक, 45 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से अधिक) में किया जा रहा है।

प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि दो लाख 10 हजार रुपये है। फाइनल शनिवार को खेले जाएंगे।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments