scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमखेलआईटीएफ कलबुर्गी ओपन : सुल्तानोव ने जाविया को हराया, फाइनल में बोबरोव से भिड़ेंगे

आईटीएफ कलबुर्गी ओपन : सुल्तानोव ने जाविया को हराया, फाइनल में बोबरोव से भिड़ेंगे

Text Size:

कलबुर्गी (कर्नाटक), 23 नवंबर (भाषा) सातवें वरीय भारतीय देव जाविया ने शनिवार को यहां संघर्ष किया लेकिन शीर्ष वरीय खुमोयुन सुल्तानोव को सीधे सेटों में जीत के बाद आईटीएफ कलबुर्गी ओपन के फाइनल में पहुंचने से नहीं रोक सके।

उज्बेकिस्तान के सुल्तानोव भारत के खिलाड़ी देव से रैंकिंग में 450 स्थान ऊपर है। उन्होंने 7-6 (5), 6-2 से जीत दर्ज की।

अब सुल्तानोव का सामना रूस के दूसरे वरीय बोगडान बोबरोव से होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका के निक चैपल को 6-3, 6-0 से मात दी।

वहीं रूस के शीर्ष वरीय इगोर अगाफोनोव और बोबरोव की जोड़ी ने युगल फाइनल में भारत के नितिन कुमार सिन्हा और अमेरिका के चैपल को 7-5, 6-2 से शिकस्त देकर खिताब जीत लिया।

यह बोबरोव का इस सत्र का चौथा युगल और भारत में दूसरा खिताब है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments