अहमदाबाद, 19 मार्च (भाषा) शुभमन गिल का मानना है कि एक सफल कप्तान को अपनी बल्लेबाजी को कप्तानी से अलग रखना चाहिये क्योकि दोनों को मिलाना कभी टीम के सर्वश्रेष्ठ हित में नहीं होता ।
गिल पिछले सत्र में हार्दिक पंड्या की जगह गुजरात टाइटंस के कप्तान बने । पंड्या की कप्तानी में 2022 और 2023 में फाइनल खेलने के बाद गिल की कप्तानी में गुजरात टीम आठवें स्थान पर रही ।
गिल ने सत्र से पूर्व मीडिया कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ कप्तानी और बल्लेबाजी को जितना अलग रखेंगे, उतना ही अच्छा है । मेरा अनुभव यही है कि अगर मैं बल्लेबाजी करने जा रहा हूं तो बल्लेबाजी पर ही फोकस रखूं । एक बल्लेबाज के तौर पर जो फैसले मैं लेता हूं, वह मेरे लिये सर्वश्रेष्ठ होते हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ जब हम फील्डिंग कर रहे होते हैं तब मैं कप्तानी में ज्यादा जुड़ता हूं । बल्लेबाजी करते समय बल्लेबाज के रूप में रहना ही मेरे लिये अच्छा है ।’’
गिल ने कहा ,‘‘ बतौर कप्तान आप प्रतिदिन कुछ नया सीखते हैं , खिलाड़ियों के बारे में या अपने बारे में । अच्छा कप्तान बनने के लिये इन चीजों पर काम करना जरूरी है ।’’
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.