scorecardresearch
Monday, 8 July, 2024
होमखेलआईएसएसएफ विश्व कप: गनीमत पांचवें स्थान पर

आईएसएसएफ विश्व कप: गनीमत पांचवें स्थान पर

Text Size:

दोहा, 23 नवंबर (भाषा) भारत की गनीमत सेखों ने गुरुवार को यहां पहली बार आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल के पदक दौर में जगह बनाई लेकिन लुसैल निशानेबाजी रेंज में महिला स्कीट स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहीं।

गनीमत ने इस दौरान इस साल आईएसएसएफ प्रतियोगिता में तीसरी बार 120 के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की। वह पांचवें-छठे स्थान के क्वालीफिकेशन शूट ऑफ में अमेरिका की दानिया जो विज्जी से पिछड़ गईं।

गनीमत ने बुधवार को क्वालीफिकेशन में 24,24 और 24 की सीरीज के बाद गुरुवार को 23 और 25 की सीरीज के साथ शीर्ष छह में जगह बनाई। कजाखस्तान की आसेम ओरिनबे ने स्वर्ण जबकि इटली की चियारा डि मारजियानटोनियो ने रजत पदक जीता। दानिया को कांस्य पदक मिला।

फाइनल में आसेम ने 60 में से 51 अंक जुटाए जबकि चियारा ने 50 अंक बनाए।

चीन की जियांग यिटिंग छठे दौर के बाद बाहर होने वाली पहली निशानेबाज नहीं। दानिया और गनीमत ने भी उस समय उनके समान 15 निशाने लगाए थे लेकिन बेहतर ‘बिब नंबर’ के कारण आगे बढ़े। भारतीय निशानेबाज हालांकि दूसरे एलिमिनेशन की बाधा को पार करने में नाकाम रहीं और 23 अंक के साथ पदक की दौड़ से बाहर हो गईं।

पुरुष ट्रैप स्पर्धा में पृथ्वीराज तोंडइमान दो दिन में पांच सीरीज में समान 23 अंक कुल 115 अंक के साथ कुल 13वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।

पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में अनीष पहले दिन प्रीसिजन दौर के बाद 292 अंक के साथ चौथे स्थान पर चल रहे हैं। वह शुक्रवार को फाइनल में जगह बनाने के लिए फिर रेंज पर उतरेंगे।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments