scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमखेलआईएसएसएफ, एनआरएआई ने राष्ट्रीय स्तर के कोचिंग कार्यक्रम को फिर शुरू किया

आईएसएसएफ, एनआरएआई ने राष्ट्रीय स्तर के कोचिंग कार्यक्रम को फिर शुरू किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ)  और भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने नये तरीके से तैयार किये गये राष्ट्रीय स्तर के कोचिंग पाठ्यक्रम को फिर से शुरू करने के लिए मंगलवार को हाथ मिलाया।    

‘आईएसएसएफ कोच कार्यक्रम’ को 2019 में पहली बार शुरू किया गया था। यह आईएसएसएफ ‘सी लाइसेंस’ के स्तर का था। कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 2020 में रोक दिया गया था।

एनआरएआई के पदाधिकारियों के मुताबिक नये तरीके से तैयार किये गये कार्यक्रम में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं।  आईएसएसएफ के शीर्ष प्रशिक्षक पाठ्यक्रम का संचालन करने के लिए नियमित रूप से भारत आते रहेंगे।

आईएसएसएफ के दो प्रशिक्षक, पिस्टल के लिए मिस्र के अहमद सीफ अल दीन दाऊद और राइफल के लिए रूस की नताल्या झुकोवा वर्तमान में पाठ्यक्रम का संचालन करने के लिए भारत में हैं। वे समरेश जंग और मनोज कुमार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

 एनआरएआई के संयुक्त महासचिव और निदेशक, कोच विकास कार्यक्रम पवन सिंह ने कहा, ‘‘ यह पूरी दुनिया में पहली बार है जब आईएसएसएफ इस तरह के कोचिंग पाठ्यक्रम के साथ आया है। वे यहां निशानेबाजी के लिये मौजूद आधारभूत संरचना से काफी प्रभावित है।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments