scorecardresearch
Sunday, 13 July, 2025
होमखेलआयरलैंड के कर्टिस कैंफर पेशेवर क्रिकेट में पांच गेंद में पांच विकेट लेने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने

आयरलैंड के कर्टिस कैंफर पेशेवर क्रिकेट में पांच गेंद में पांच विकेट लेने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने

Text Size:

डबलिन, 10 जुलाई (भाषा) आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर बृहस्पतिवार को यहां अंतर-प्रांतीय टी20 ट्रॉफी मैच में नॉर्थ वेस्ट वारियर्स पर अपनी टीम मुंस्टर रेड्स की जीत के दौरान पांच गेंद में पांच विकेट लेने वाले पहले पुरुष पेशेवर क्रिकेटर बने।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी कैंफर ने चार गेंद में चार विकेट चटकाए हैं।

कैंफर हालांकि पांच गेंद में पांच विकेट चटकाने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं। यह सम्मान जिम्बाब्वे की महिला ऑलराउंडर केलिस नधलोवु को जाता है जिन्होंने 2024 में एक घरेलू टी20 टूर्नामेंट में ईगल्स महिला टीम के खिलाफ जिम्बाब्वे अंडर-19 के लिए पांच गेंद में पांच विकेट लिए थे।

मुंस्टर रेड्स के 26 वर्षीय कप्तान और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कैंफर ने अपने दूसरे और तीसरे ओवर में पांच विकेट लिए जिससे नॉर्थ वेस्ट वारियर्स 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.3 ओवर में पांच विकेट पर 87 रन से 88 पर सिमट गई।

कैंफर ने डबलिन के सैंडीमाउंट स्थित पेम्ब्रोक क्रिकेट क्लब में 2.3 ओवर में 16 रन पर पांच विकेट लिए।

आयरलैंड के लिए 2020 में पदार्पण करने के बाद से कैंफर ने सात टेस्ट, 43 वनडे और 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments