scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमखेलएसआरएच और राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल मैच का स्कोर

एसआरएच और राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल मैच का स्कोर

Text Size:

हैदराबाद, 23 मार्च (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

एसआरएच पारी:

अभिषेक शर्मा का जायसवाल बो तीक्षणा 24

ट्रैविस हेड का हेटमायर बो तुषार 67

इशान किशन नाबाद 106

नीतीश कुमार रेड्डी का जायसवाल बो तीक्षणा 30

हेनरिच क्लासेन का रियान बो संदीप 34

अनिकेत शर्मा का आर्चर बो देशपांडे 07

अभिनव मनोहर का रियान बो देशपांडे 00

पैट कमिंस नाबाद 00

अतिरिक्त: 18

कुल योग: 20 ओवर में छह विकेट पर 286 रन

विकेट पतन: 1-45, 2-130, 3-202, 4-258, 5-279, 6-279

गेंदबाजी:

फारूकी 3-0-49-0

तीक्षणा 4-0-52-2

आर्चर 4-0-76-0

संदीप 4-0-21-1

नीतीश राणा 1-0-9-0

देशपांडे 4-0-44-3

जारी भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments