scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमखेलराजस्थान रॉयल्स और केकेआर के आईपीएल मैच का स्कोर

राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के आईपीएल मैच का स्कोर

Text Size:

गुवाहाटी, 26 मार्च (भाषा) राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच बुधवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

राजस्थान रॉयल्स पारी:

यशस्वी जायसवाल का हर्षित बो मोईन 29

संजू सैमसन बो वैभव 13

रियान पराग का डिकॉक बो चक्रवर्ती 25

नीतीश राणा बो मोईन 08

वानिंदु हसरंगा का रहाणे बो चक्रवर्ती 04

ध्रुव जुरेल बो हर्षित 33

शुभम दुबे का रसेल बो वैभव 09

शिमरॉन हेटमायर का रघुवंशी बो हर्षित 07

जोफ्रा आर्चर बो जॉनसन 16

महीश तीक्षणा नाबाद 01

तुषार देशपांडे नाबाद 02

अतिरिक्त: 04

कुल योग: 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन

विकेट पतन:1-33 , 2-67, 3-69 , 4-76 , 5-82, 6-110, 7-131, 8-138, 9-149

गेंदबाजी:

जॉनसन 4-0-42-1

अरोड़ा 4-0-33-2

हर्षित 4-0-36-2

मोईन 4-0-23-2

चक्रवर्ती 4-0-17-2

जारी भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments