अहमदाबाद, नौ अप्रैल (भाषा) राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच बुधवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
गुजरात टाइटन्स :
साई सुदर्शन का सैमसन बो देशपांडे 82
शुभमन गिल बो आर्चर 02
जोस बटलर पगबाधा बो तीक्ष्णा 36
एम शाहरूख खान स्ट सैमसन बो तीक्ष्णा 36
शेरफाने रदरफोर्ड का सैमसन बो संदीप शर्मा 07
राहुल तेवतिया नाबाद 24
राशिद खान का जायसवाल बो देशपांडे 12
अरशद खान नाबाद 00
अतिरिक्त : 18
कुल : 20 ओवर में छह विकेट पर 217 रन
विकेट पतन : 1-14, 2-94, 3-156, 4-163, 5-187, 6-201
गेंदबाजी :
जोफ्रा आर्चर 4-0-30-1
फजलहक फारूकी 4-0-38-0
तुषार देशपांडे 4-0-53-2
संदीप शर्मा 4-0-41-1
महीश तीक्ष्णा 4-0-54-2
जारी भाषा
नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.