मुल्लांपुर, 15 अप्रैल (भाषा) पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मंगलवार को यहां खेले गये आईपीएल मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
पंजाब किंग्स पारी:
प्रियांश आर्य का रमनदीप बो हर्षित 22
प्रभसिमरन सिंह का रमनदीप बो हर्षित 30
श्रेयस अय्यर का रमनदीप बो हर्षित 00
जोश इंग्लिस बो चक्रवर्ती 02
नेहाल वढेरा का वेंकटेश बो नोर्किया 10
ग्लेन मैक्सवेल बो चक्रवर्ती 07
सूर्यांश शेडगे का डिकॉक बो नारायण 04
शशांक सिंह पगबाधा अरोड़ा 18
मार्को यानसन बो नारायन 01
जेवियर बार्टलेट रन आउट 11
अर्शदीप सिंह नाबाद 01
अतिरिक्त: 05
कुल योग: 15.3 ओवर में सभी आउट: 111 रन
विकेट पतन: 1-39, 2-39, 3-42, 4-54, 5-74 , 6-76, 7-80, 8-86, 9-109
गेंदबाजी:
अरोड़ा 2.3-0-26-1
नोर्किया 3-0-23-1
हर्षित 3-0-25-3
चक्रवर्ती 4-0-21-2
नारायण 3-0-14-02
जारी भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.