अहमदाबाद, 25 मई (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटन्स के बीच रविवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
चेन्नई सुपर किंग्स पारी :
आयुष म्हात्रे का सिराज बो कृष्णा 34
डेवोन कॉनवे बो राशिद 52
उर्विल पटेल का गिल बो साई किशोर 37
शिवम दुबे का कोएत्जी बो शाहरूख 17
डेवाल्ड ब्रेविस का बटलर बो कृष्णा 57
रविंद्र जडेजा नाबाद 21
अतिरिक्त : 12
कुल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 230 रन
विकेट पतन : 1-44, 2-107, 3-144, 4-156, 5-230
गेंदबाजी :
मोहम्मद सिराज 4-0-47-0
अरशद खान 2-0-42-0
प्रसिद्ध कृष्णा 4-0-22-2
जेराल्ड कोएत्जी 3-0-34-0
साई किशोर 2-0-23-1
राशिद खान 4-0-42-1
शाहरूख खान 1-0-13-1
जारी भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.