scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमखेलआईओसी ने नौ महिला हॉकी खिलाड़ियों को नौकरी दी

आईओसी ने नौ महिला हॉकी खिलाड़ियों को नौकरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) देश की शीर्ष ऊर्जा कंपनी भारतीय तेल निगम (आईओसी) ने खेल और महिला हॉकी को बढ़ावा देने की अपनी नीति के तहत भारतीय महिला हॉकी टीम की नौ खिलाड़ियों को नौकरी दी है।

कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिन हॉकी खिलाड़ियों को नौकरी दी गयी है उनमें सुमन देवी थौडम, राजविंदर कौर, रश्मिता मिंज, शर्मिला देवी, इशिका चौधरी, बिचु देवी खरीबाम, दीपिका, बलजीत कौर और अक्षता ढेकाले शामिल हैं।

हरियाणा, पंजाब, मणिपुर, ओडिशा और महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों की इन खिलाड़ियों ने ओलंपिक और एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी सहित कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लिया है।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments