scorecardresearch
Monday, 14 April, 2025
होमखेलचोटिल फर्ग्युसन आईपीएल से बाहर

चोटिल फर्ग्युसन आईपीएल से बाहर

Text Size:

मुल्लांपुर, 14 अप्रैल (भाषा) लॉकी फर्ग्युसन चोट के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कहा कि टूर्नामेंट के आखिरी चरण में भी उनकी वापसी की संभावना कम ही है ।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी पिछले सप्ताह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो गेंद फेंकने के बाद ही बाहर हो गए थे । उनके बायें पैर में चोट लगी है ।

होप्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पूर्व कहा ,‘‘ फर्ग्युसन अनिश्चितकाल के लिये बाहर हैं । टूर्नामेंट के आखिरी चरण में भी उनकी वापसी की उम्मीद कम ही है । उसे काफी चोट लगी है ।’’

पंजाब के लिये यह करारा झटका है क्योंकि बीच के ओवरों में लॉकी उनके प्रमुख गेंदबाज रहे हैं ।

पंजाब की फील्डिंग भी चिंता का सबब रही है । कोच ने कहा ,‘‘ पिछला मैच हमारे लिये निराशाजनक था । हमें पता था कि इसमें काफी रन बनेंगे । हमने भी बड़ा स्कोर बनाया लेकिन कैच टपकाने से पराजय का सामना करना पड़ा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम अभी तक 12 कैच छोड़ चुके हैं । अगर वे कैच ले लिये होते तो चार और एक का रिकॉर्ड होता । हम इस पर मेहनत कर रहे हैं ।’’

पंजाब ने तीन मैच जीते और दो हारे हैं । अगले दो मैचों में उसका सामना केकेआर और आरसीबी से होगा ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments