जकार्ता, 25 जनवरी (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल ने बुधवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए क्रमश: पुरूष और महिला एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
सेन ने टूर्नामेंट के अपने शुरूआती मैच में जापान के कोडाई नाराओका को 21-12 21-11 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। इस नये सत्र में हालांकि सेन की शुरूआत अच्छी नहीं रही है क्योंकि पिछले दो हफ्तों में वह मलेशिया और इंडिया ओपन में शुरू में बाहर हो गये थे।
इंडिया ओपन के दूसरे दौर तक पहुंची साइना ने चीनी ताइपे की पाई यु पो पर 21-15 17-21 21-15 की जीत से प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।
सातवें वरीय सेन का सामना अब मलेशिया के निग जे योंग से होगा जबकि साइना की टक्कर दो चीनी खिलाड़ियों झांग यि मान और आठवीं वरीय हान युए के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगी।
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत फिर बढ़त गंवाकर मैच गंवा बैठे। उन्हें 39 मिनट में 10-21 22-24 से हार मिली।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.