scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमखेलभारत की विश्व कप की तैयारियां न्यूजीलैंड के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैच से शुरू

भारत की विश्व कप की तैयारियां न्यूजीलैंड के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैच से शुरू

Text Size:

भुवनेश्वर, 27 अक्टूबर (भाषा) भारतीय पुरूष हॉकी टीम जब शुक्रवार को यहां कलिंग स्टेडियम में एफआईएच प्रो लीग के नये सत्र के शुरूआती मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी तो इसके साथ वह अपनी विश्व कप तैयारियां भी आरंभ करना चाहेगी।

न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम का सामना अगले मैच में रविवार को स्पेन से होगा। फिर वह ‘रिटर्न’ मुकाबले में चार नवंबर को न्यूजीलैंड से और छह नवंबर को स्पेन से भिड़ेगी।

भारतीय मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘‘प्रो लीग में चार मैचों की तैयारियों के लिये पिछले दो हफ्ते काफी व्यस्त रहे और फिर हमें अगले महीने एडीलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच भी खेलने हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी मैच विश्व कप के लिये हमारी तैयारियों का हिस्सा हैं। हमारा लक्ष्य निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलना है लेकिन हम अपने आक्रमण में बेहतर होना चाहते हैं। हम नयी चीजें आजमाना चाहते हैं। हम इन मैचों के लिये तैयार हैं।’’

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments