scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमखेलराष्ट्रमंडल खेलों में भारत का कल का कार्यक्रम

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का कल का कार्यक्रम

Text Size:

बर्मिंघम, दो अगस्त ( भाषा ) राष्ट्रमंडल खेलों में छठे दिन भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है ।

(भारतीय समयानुसार )

एथलेटिक्स :

महिला शॉटपुट फाइनल : मनप्रीत कौर ( रात 12 . 35 पर )

मुक्केबाजी :

महिला 45 से 48 किलो क्वार्टर फाइनल : नीतू गंघास ( दोपहर 4 . 45 से )

48 से 50 किलो क्वार्टर फाइनल : निकहत जरीन ( रात 11.15 से )

66 से 70 किलो क्वार्टर फाइनल : लवलीना बोरगोहेन ( रात 12 . 45 से )

पुरूष :

54 से 57 किलो क्वार्टर फाइनल : हुसामुद्दीन मोहम्मद (5 . 45 से )

75 से 80 किलो क्वार्टर फाइनल : आशीष कुमार ( रात दो बजे से )

क्रिकेट :

महिला टी20 भारत बनाम बारबाडोस

हॉकी :

महिला पूल ए : भारत बनाम कनाडा ( दोपहर 3. 30 से )

पुरूष पूल बी : भारत बनाम कनाडा ( शाम 6 . 30 से )

जूडो :

महिला 78 किलो क्वार्टर फाइनल : तूलिका मान ( दोपहर 2 . 30 से )

पुरूष 100किलो प्री क्वार्टर फाइनल : दीपक देसवाल ( दोपहर 2 . 30 से )

लॉन बॉल्स :

पुरूष एकल : मृदुल बोरगोहेन ( दोपहर एक और चार बजे )

महिला युगल : भारत बनाम नीयू ( दोपहर एक और चार बजे )

पुरूष फोर : भारत बनाम कुक आईलैंड्स और इंग्लैंड ( शाम 7 . 30 और रात 10 . 30 से )

महिला ट्रिपल : भारत बनाम नीयू ( शाम 7 . 30से )

स्क्वाश :

पुरूष युगल अंतिम 32 : भारत बनाम श्रीलंका ( दोपहर 3 . 30 से )

भारोत्तोलन :

लवप्रीत सिंह पुरूष 109 किलो : दोपहर 2 बजे से

पूर्णिमा पांडे महिला 87 किलो : शाम 6 . 30 से

गुरदीप सिंह पुरूष 109 किलो : रात 11 बजे से ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments