नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) भारत के निकी पूनाचा और जिंबाब्वे के कर्टनी जॉन लॉक को 2025 दिल्ली ओपन युगल मुख्य ड्रॉ में दूसरी वरीयता दी गई है।
इस एटीपी चैलेंजर 75 प्रतियोगिता के पांचवें सत्र का आयोजन यहां डीएलटीए परिसर में 10 से 16 फरवरी तक किया जाएगा।
प्रतियोगिता में 16 जोड़ियां खिताब और 75 एटीपी अंक के लिए चुनौती पेश करेंगी।
ऑस्ट्रेलिया ओपन के लड़कों के युगल वर्ग के पूर्व चैंपियन ब्लेक एलिस और ट्रिस्टन स्कूलकेट की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को शीर्ष वरीयता दी गई है।
टोगो के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में जीत दर्ज करने वाले रामकुमार रामनाथन और करण सिंह की भारत की युगल जोड़ी को वाइल्ड कार्ड दिया गया है।
भाषा सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.