scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमखेलभारतीयों ने एशियाई अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन दो कांस्य पदक जीते

भारतीयों ने एशियाई अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन दो कांस्य पदक जीते

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) भारत ने बृहस्पतिवार को सऊदी अरब के दम्मम में एशियाई अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन चक्का फेंक एथलीट लक्षिता महलावत और 100 मीटर बाधा दौड़ की एथलीट शौर्या अंबुरे के बदौलत कांस्य पदक जीते।

लक्षिता ने अंडर-18 लड़कियों की चक्का फेंक स्पर्धा में 41.30 मीटर के प्रयास से कांस्य पदक जीता। चीन की मा चेनयी (53.81 मीटर) और झाओ अंकी (47.89 मीटर) ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीते।

शौर्या ने अंडर-18 लड़कियों की 100 मीटर बाधा दौड़ में 13.80 सेकेंड का समय लेकर एक और कांस्य पदक जीता।

चीन की बाओ यिनयिन (13.71) और ही यिहुई (13.76) ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीता।

बुधवार को नितिन गुप्ता (लड़कों की 5000 मीटर पैदल चाल), तन्नू (लड़कियों की 400 मीटर रेस) ने रजत पदक जीता जबकि निश्चय (लड़कों की चक्का फेंक स्पर्धा) और आरती (लड़कियों की 100 मीटर रेस) ने कांस्य पदक जीता।

भाषा

नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments