scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलभारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम को इटली में कड़ी चुनौती से गुजरना होगा

भारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम को इटली में कड़ी चुनौती से गुजरना होगा

Text Size:

उदिने (इटली), 21 जून (भाषा) भारतीय महिला फुटबॉल टीम बुधवार को यहां के ग्रैडिस्का डी’सोंजो स्टेडियम में चार देशों के टूर्नामेंट में इटली के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करने के साथ आगामी फीफा अंडर -17 विश्व कप के लिए अपनी तैयारी शुरू करेगी।

कोच थॉमस डेनरबी की टीम ने यहां आने से पहले जमशेदपुर में तैयारी शिविर में भाग लिया था। टीम अक्टूबर-नवंबर में भारत में अंडर-17 महिला विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को बेहतर करने के लिए दो टूर्नामेंटों में भाग लेगी।

छठे टोरनेओ महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 22 से 26 जून तक होगा जिसमें भारत और मेजबान इटली के अलावा चिली और मैक्सिको की टीमें भाग ले रही हैं।

कोच डेनरबी ने कहा कि इटली की मजबूत टीम की चुनौती से पार पाना मुश्किल होगा लेकिन टीम की प्राथमिकता परिणाम नहीं बल्कि समग्र प्रगति है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इटली में खेल रहे हैं, ऐसे में जाहिर है कि हमें मुश्किल चुनौती का सामना करना होगा। हमें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। मैं परिणाम के बारे में नहीं सोच रहा हूं, मैं देखना चाहता हूं कि टीम कैसे विकसित हो रही है। ’’

स्वीडन के इस कोच ने कहा, ‘‘ खिलाड़ी हर दिन के साथ परिस्थितियों में ढल रहे हैं, और वे समझते हैं कि विभिन्न शैलियों के खिलाफ हमें कैसे खेलने की जरूरत है। हमारे लिए यह पहली वास्तविक चुनौती होगी।  उम्मीद है, हमें अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।’’

इटली में टूर्नामेंट के बाद, यंग टाइग्रेस (भारतीय महिला टीम) एक से सात जुलाई तक ओपन नॉर्डिक टूर्नामेंट डब्ल्यूयू 16 के लिए नॉर्वे का रुख करेंगी।

यह पहली बार होगा जब टीम नॉर्डिक टूर्नामेंट में भाग लेगी जहां आठ टीमें एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगी । इसमें नीदरलैंड, भारत, नॉर्वे, आइसलैंड, डेनमार्क, फरो आइलैंड्स, फिनलैंड और स्वीडन की टीमें शामिल है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments