पर्थ, एक मई (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम ने बृहस्तिवार को पर्थ हॉकी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने तीसरे मैच में 0-2 की शिकस्त से पहले मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दी।
कर्टनी शोनेल (नौवें मिनट) ने पहले क्वार्टर में मेजबान टीम के लिए पहला गोल किया जबकि ग्रेस स्टीवर्ट ने 52वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले मेहमान टीम को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ शुरुआती दो मैच में 3-5 और 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
बृहस्पतिवार का मुकाबला भारत का ऑस्ट्रेलिया की मुख्य टीम के खिलाफ पहला मैच था।
शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के डिफेंस पर कड़ा दबाव बनाया और शुरुआती पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इसे गोल में तब्दील नहीं कर सके।
आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने नौवें मिनट में गतिरोध तोड़ा जब शोनेल ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई।
मेजबान टीम ने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन टीम इस पर भी गोल नहीं कर सकी।
दूसरे क्वार्टर में भारत ने वापसी का प्रयास किया और लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन मेहमान टीम बराबरी हासिल नहीं कर पाई।
दूसरे क्वार्टर में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद भारत मध्यांतर तक 0-1 से पीछे रहा।
तीसरा क्वार्टर भी गोलरहित रहा जिसमें दोनों टीम मौकों को भुनाने में नाकाम रहीं। इस दौरान दोनों को एक-एक पेनल्टी कॉर्नर भी मिला।
चौथे क्वार्टर में बराबरी के प्रयास में भारत ने दूसरा गोल गंवाया जब 52वें मिनट में स्टीवर्ट ने मैदानी गोल दागा।
भारत शनिवार को दौरे के अपने चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.