मस्कट, चार मार्च ( भाषा ) भारत की भावना जाट, रवीना और मुनीता प्रजापति ने विश्व एथलेटिक्स पैदल चाल टीम चैम्पियनशिप के महिलाओं के 20 किलोमीटर वर्ग में देश को पहला कांस्य पदक दिलाकर इतिहास रच दिया ।
चीन ने स्वर्ण और यूनान ने रजत पदक जीता ।
रवीना 14वें स्थान पर रही जिन्होंने एक घंटे, 40 मिनट और 22 सेकंड का समय निकाला । तोक्यो ओलंपिक खेल चुकी भावना 1: 43:08 का समय निकालकर 21वें स्थान पर रही जबकि मुनीता 26वें स्थान पर रही ।
एक देश के सभी प्रतियोगियों के प्रदर्शन को जोड़कर पदक तय किये गए ।
इस चैम्पियनशिप के 61 साल के इतिहास में भारतीय महिला टीम का यह पहला पदक है । पुरूष टीम ने 2012 में कांस्य जीता था ।
इससे पहले भारत के अमित खत्री आखिरी किलोमीटर तक आगे चल रहे थे लेकिन चौथा रेडकार्ड मिलने से अंडर 20 पुरूषों के दस किलोमीटर वर्ग से अयोग्य करार दिये गए ।
वह फिनिश लाइन तक पहले भी पहुंच जाते तो स्वर्ण नहीं जीत सकते थे क्योंकि तीसरे रेडकार्ड के बाद उन्हें 60 मिनट की पेनल्टी मिली थी । वह हालांकि चौथा रेडकार्ड नहीं मिलने पर शीर्ष दस में होते ।
चीन के वांग होंगरेन ने स्वर्ण, इटली के डिएगो जी ने रजत और चीन के जेंग यू ने कांस्य पदक जीता ।
भाषा
ना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.