निकोसिया (साइप्रस), दो मई (भाषा) भारतीय स्कीट निशानेबाजी दल शनिवार से यहां शुरू हो रहे साल के तीसरे शॉटगन आईएसएसएफ विश्व कप के लिए साइप्रस पहुंच गया है।
भारतीय निशानेबाजों से पेरू और अर्जेंटीना के शानदार प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद होगी।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने फरवरी में ही निकोसिया विश्व कप के लिए 12 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी थी, जिसमें स्कीट और ट्रैप दोनों स्पर्धाओं के लिए दल शामिल है।
तीन दिनों तक चलने वाली स्कीट प्रतियोगिताएं सोमवार से शुरू होगी जिसमें दो ओलंपियन शामिल है। इस स्पर्धा में पुरुष स्कीट में मैराज अहमद खान और महिला स्कीट में माहेश्वरी चौहान युवा और अनुभवहीन दल का नेतृत्व करेंगे।
इस विश्व कप में 54 राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों (एनओसी) के 350 से अधिक निशानेबाज भाग ले रहे हैं। इसमें दुनिया के कुछ शीर्ष निशानेबाज भी शामिल है।
पुरुषों की स्कीट में भारत की उम्मीदें मैराज के अलावा अभय सिंह सेखों और ऋतुराज सिंह बुंदेला के कंधों पर होंगी। अभय सीनियर विश्व कप में पदार्पण करेंगे जबकि ऋतुराज ने पिछले दो वर्षों में चार विश्व कप खेले हैं।
महिलाओं की प्रतियोगिता में, माहेश्वरी भी चार विश्व कप खेल चुकी परिनाज धालीवाल के साथ पहला सीनियर विश्व कप पदक हासिल करने की कोशिश करेंगी। महिलाओं की स्कीट में तीसरी भारतीय, 18 वर्षीय यशस्वी राठौर पदार्पण करेंगी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.