scorecardresearch
Monday, 14 April, 2025
होमखेललीमा में आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय निशानेबाजों की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर

लीमा में आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय निशानेबाजों की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर

Text Size:

लीमा, 14 अप्रैल (भाषा) भारतीय निशानेबाज मंगलवार से यहां शुरू हो रहे आईएसएसएफ विश्व कप में अपने प्रभावी प्रदर्शन को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे ।

भारतीय टीम पिछले सप्ताह ब्यूनस आयर्स में इस साल के पहले विश्व कप (राइफल, पिस्टल और शॉटगन) में दूसरे स्थान पर रही ।

पेरू की राजधानी में प्रतिस्पर्धा के पहले दिन मनु भाकर, सुरूची और संयम महिला एयर पिस्टल वर्ग में उतरेंगी जबकि सौरभ चौधरी, वरूण तोमर और रविंदर पुरूषों के एयर पिस्टल वर्ग में चुनौती रखेंगे ।

महिला और पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल मंगलवार से होंगे ।

इसमें 43 देशों के 400 के करीब निशानेबाज भाग ले रहे हैं । भारत का 35 सदस्यीय दल 15 स्पर्धाओं में उतरेगा ।

अर्जेंटीना में पहले चरण में भारतीय टीम चीन के बाद दूसरे स्थान पर रही थी । भारत ने चार स्वर्ण समेत आठ पदक जीते थे ।

सभी पदक विजेता लीमा में भी खेल रहे हैं ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments