scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमखेलइंडियन ओपन सर्फिंग में खिलाड़ियों की नजरें पेरिस ओलंपिक के कोटे पर

इंडियन ओपन सर्फिंग में खिलाड़ियों की नजरें पेरिस ओलंपिक के कोटे पर

Text Size:

मेंगलुरु, 31 मई (भाषा) भारत के शीर्ष खिलाड़ी गुरुवार से यहां शशिथिलु समुद्र तट पर आयोजित होने वाले  इंडियन ओपन सर्फिंग (समुद्र की लहरों पर करतब से जुड़ा खेल) में खिताब जीतने के साथ अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों का टिकट हासिल करना चाहेंगे।  

सर्फिंग को पूर्ण खेल के तौर पर पहली बार ओलंपिक में शामिल किया गया है और इससे भारतीय सर्फिंग महासंघ के इस तीन दिवसीय आयोजन का महत्व काफी बढ़ जाता है।

पिछले साल की रैंकिंग के आधार पर भारत की चार सदस्यीय टीम इस समय एल साल्वाडोर में ओलंपिक क्वालीफाइंग विश्व सर्फिंग खेलों में प्रतिस्पर्धा कर रही है।

इन चारों को छोड़ कर देश के शीर्ष 70 खिलाड़ी पेरिस 2024 की क्वालीफाइंग स्पर्धाओं में भाग लेने के सपने को पूरा करने के लिए यहां जोर लगायेंगे।

यहां चुनौती पेश करने को तैयार खिलाड़ियों में सतीश सरवनन, रूबन वी, श्रीकांत डी, सूर्या पी, संजयकुमार एस, मणिकंदन देसप्पन और निथिश्वरुन टी जैसे कुछ बड़े नाम  शामिल हैं।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments