नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) रामजी कश्यप, प्रतिक वाइकर और आदित्य गनपुले के पहले टर्न पर बनाई गई नींव की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां श्रीलंका को 100-40 से हराकर खो खो विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इस भारतीय तिकड़ी ने पहले टर्न में 58 अंक जुटाकर प्रभावित किया और टीम को मजबूत शुरूआत कराई। इन्होंने ‘ड्रीम रन्स’ से श्रीलंका को एक भी अंक नहीं जुटाने दिया।
श्रीलंका ने दूसरे टर्न में कोशिश की लेकिन उनके प्रयास नाकाफी रहे। भारतीय टीम की बढ़त जारी रही। तीसरे टर्न में भारत ने आक्रामकत दिखाई और इसके अंत में टीम 100 अंक तक पहुंच गई जो उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए काफी था।
अन्य मैचों में ईरान ने कीनिया को 86-18, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 58-38 और नेपाल ने बांग्लादेश को 67-18 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.