scorecardresearch
Wednesday, 19 February, 2025
होमखेलभारतीय पुरूष हॉकी टीम ने जर्मनी को एफआईएच प्रो लीग रिटर्न मैच में हराया

भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने जर्मनी को एफआईएच प्रो लीग रिटर्न मैच में हराया

Text Size:

भुवनेश्वर, 19 फरवरी (भाषा) भारतीय हॉकी टीम ने गुरजंत सिंह के शानदार फील्ड गोल की मदद से विश्व चैम्पियन जर्मनी को एफआईएच प्रो लीग के रिटर्न मैच में बुधवार को 1 . 0 से हरा दिया ।

इससे पहले जर्मनी ने मंगलवार को भारत को 4 . 1 से मात दी थी ।

गुरजंत ने खेल के चौथे ही मिनट में गोल कर दिया ।

भारतीय टीम ने मंगलवार के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरते हुए जबर्दस्त खेल दिखाया । पहले ही मिनट से भारत ने दबदबा बना लिया और चौथे क्वार्टर के अलावा जर्मन टीम को हमले करने के मौके ही नहीं दिये ।

जर्मनी को आखिरी क्वार्टर में पांच और कुल सात पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय डिफेंस काफी मुस्तैद दिखा ।

भारत को भी दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन उन पर गोल नहीं हो सके ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments