scorecardresearch
Tuesday, 20 January, 2026
होमखेलभारतीय पुरुष दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

भारतीय पुरुष दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

Text Size:

        बर्मिंघम, 22 अगस्त (भाषा) भारतीय दृष्टिबाधित पुरुष क्रिकेट टीम ने ‘इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईबीएसए)’ विश्व खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को यहां इंग्लैंड को सात विकेट से हराया।

इस प्रतियोगिता में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया है। भारत की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है और टीम अब बुधवार को बांग्लादेश का सामना करेगी।

पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वेंकटेश्वर राव दुन्ना और सुनील रमेश ने रन आउट कर मैच में भारतीय टीम की वापसी कराई। इंग्लैंड की टीम इस झटके से उबर नहीं पायी । टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 147 रन ही बना सकी।

जीत के लिए 148 रनों का पीछा करते हुए भारत ने पांचवें ओवर में पहला विकेट गंवाया।  वेंकटेश्वर ने 27 गेंद में 54 रन की आक्रामक पारी खेली। उनकी इस पारी ने भारत ने 15वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments